जीएसटी क्या है? What is GST
जीएसटी क्या है? आसान भाषा में समझें दोस्तों जीएसटी (GST) आ गया है। भारतीय Indirect Tax System में सबसे बड़े बदलावों के साथ। वस्तुओं की बिक्री और Services की उपलब्धता पर लगने वाले तमाम तरह के Central और State Taxes खत्म हो गए हैं। उनकी जगह पर बचा है सिर्फ एक Tax। सिर्फ GST। जिसका फुल फॉर्म है Goods And Services Tax यानि हिन्दी में ‘वस्तु एवं सेवा कर’। इस आर्टिकल में हम GST के बारे में Hindi में बताएंगे। Tax System का हिस्सा होने के कारण व्यापारी इससे जुड़ तो रहे हैं, पर इसका Funda अब भी उनके लिए बहुत आसान नहीं है। Tax के माहिर Accountants की बात जाने दीजिए, सामान्य कारोबारी और Common Man के लिए यह अब भी टेढ़ी खीर ही है। लोगों की इसी Problem को ध्यान में रखते हुए हम ये Article लेकर आए हैं। इसमें हम बता रहे हैं कि भारतीय Tax System में GST क्या बदलाव लेकर आया है। कैसे यह Common Person से लेकर कारोबार जगत से जुड़े हर स्तर के लोगों के लिए बेहतर Opportunity लेकर आया है। कैसे मंडी से लेकर देश की Economy तक यह Positive ...