What is PPF Account (पीपीएफ क्या है?) in Hindi
⇛पीपीएफ क्या है? PPF Account Details पीपीएफ यानी Public Provident Fund; भारत सरकार की ओर से अपने citizens को उपलब्ध कराई गई ऐसी बचत योजना है जो ट्रिपल ई श्रेणी ( E-E-E : Exempt-Exempt-Exempt) में रखी जाती है। यानी कि इसमें deposit किए गए पैसे पर शुरुआत से लेकर अंत तक, आपको कहीं भी, कभी भी कोई tax अदा नहीं करना होगा। 1968 में भारत सरकार ने Public Provident Fund की स्थापना की थी। उद्देश्य यह था कि unorganised क्षेत्र के जिन कर्मचारियों के लिए, EPF , Pension आदि की सुविधा नहीं है उन्हे भी अपने भविष्य के लिए पैसा बचाने का मौका मिले। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना को अपनाएं इसके लिए सरकार ने पीपीएफ को हर तरह के टैक्स से मुक्त रखा । इतना ही नहीं पीपीएफ जमा पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट भी दी। फिलहाल ये योजना काफी लोकप्रिय है। टैक्स सेविंग और अच्छी ब्याज दर की वजह से लोग इसे अपनाते हैं। ⇛पीपीएफ एकाउंट के लिए जरूरी अर्हताएं व निवेश सीमा Eligibility And Investment Iimit PPF से जुड़ी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे देश का कोई भी नागरिक खुलवा सकता है। चाह...